उ की मात्रा वाले शब्द चित्र और वाक्य – Chote U ki Matra Wale Shabd

हिंदी भाषा को सीखने की शुरुआत स्वर और व्यंजन सीखने से होती है ये कहना गलत नहीं होगा। इसलिए विद्यालयों में बच्चो को शुरूआती कक्षाओं में अ, आ, इ, ई और क, ख, ग, घ इत्यादि सिखाए जाते है। इसी के साथ में मात्राओं वाले शब्दों के बारे में भी बच्चो को सीखाया जाता है। आज हम आपको हिंदी मात्राओं में से एक छोटे उ की मात्रा वाले शब्द चित्र सहित, इन शब्दों से बने वाक्यों के उदाहरण और वर्कशीट के साथ बताएँगे। इस लेख में हमने उ की मात्रा के शब्द को दो, तीन, चार और पांच अक्षर के शब्दों की केटेगरी में बांटा है।

आजकल इंटरनेट से पढाई का चलन बच्चो में बढ़ता जा रहा है। बच्चे अब अपना होमवर्क यूट्यूब और इंटरनेट पर मौजूद वेबसाइट से करने लगे है। इसी के चलते हमने काफी रिसर्च के बाद अपनी वेबसाइट पर अध्ययन सामग्री डाली है जिसमे छोटे उ की मात्रा वाले शब्द भी शामिल है।

नर्सरी, केजी, यूकेजी और एलकेजी जैसी छोटी क्लास में बच्चो को होमवर्क के लिए भी छोटे की मात्रा के शब्द होमवर्क के रूप में मिलते है। जिसे करवाना अभिवावकों के लिए भी आसान नहीं रहता है। इस आर्टिकल में दिए गए उ की मात्रा के शब्दों की मदद से बच्चो को होमवर्क कराने में भी मदद मिलेगी।

Chote U ki Matra Wale Shabd

छोटे उ की मात्रा वाले शब्द कैसे बनते है

उ की मात्रा को ु चिन्ह से दर्शाया जाता है जो शब्दों के अक्षर के नीचे की तरफ लगती है। छोटे उ की मात्रा का इस्तेमाल विभिन्न शब्दों को बनाने के लिए किया जाता है। नीचे हमने ु की मात्रा को अक्षरों के साथ जोड़कर दो, तीन और चार अक्षर के शब्दों के उदाहरण देकर समझाया है।

ग + ु + ण = गुण

स + ु + ख = सुख

म + ु + ख = मुख

म + न + ु = मनु

त + न + ु = तनु

क + छ + ु + आ = कछुआ

घ + ु + ट + न = घुटन

द + ु + ख + न = दुखन

च + त + ु + र = चतुर

द + ु + का + न = दूकान

ग + ु + ज + रा + त = गुजरात

ज + य + प + ु + र = जयपुर

द + ु + का + न + दा + र = दुकानदार

उ की मात्रा वाले दो अक्षर के शब्द

छोटे उ की मात्रा से बने शब्दों को हमने तीन भागो में बांटा है। दो, तीन और चार अक्षर के शब्दों में। नीचे हमने सबसे पहले दो अक्षर के शब्द टेबल में दिए है।

दुखसुखझुकमुख
सुनयुवागुलधुआ
सुखारघुमनुदुम
घुसचुपपुत्रगुम
तुमकुछतुच्छगुड
शुभसुनकुत्ता कटु
धुपखुलअनुलघु
बुनखुदबुरासुना
पुलयुगचुनगुल
मधुधनुपुत्रीतुला
फुलावायुसुनोदम
सुरसुधा पुड़ीसुखी
दुखीपशुअणुकुल
रूपसुईगुरुचुना
अनुतनुगुणखुद

तीन अक्षर के उ की मात्रा वाले शब्द

सुधारलुहारमधुर
चतुरझुमकाठुमका
कुशलचुनरीदुलारी
बुखारसुनारदुलार
पुकारसुमनचुबन
दुकानदुनियापुजारी
धुलाईचुहियाघुटन
कछुआजमुनायमुना
पुतिनपुलिससुनील
तुलसीसाबुनअर्जुन
ठाकुरमाथुरसुपारी
खुमारीदुलारीबहुत
प्रमुखदुर्लभसुलभ
कुमारजामुनघुटना
बुलावासुनायापुतला
पुकारखुकावमुकाम
धनुषअंकुशजुलाई
गुमानगुलामखुराक
सुराहीचुनरीमुरली
सुतलीअनुजछुकर
खुश्ककुटियासाबुत

चार और पांच अक्षर वाले उ की मात्र के शब्द

उपहारउकसावाउल्लेख
उतेजनाउम्मीदकुशलता
बुधवारगुरुवारशुक्रवार
फुलवारीदूकानदारअनुमान
फुर्तीलाउदयपुरफुलदान
सुखावटबुलबुलगुनगुन
दुल्हनगुमसुमबुझदिल
नुकसानमुस्कानमुसीबत
मुलायमफुटपाथमुर्खता
हनुमानफुलावटआगंतुक
कठपुतलीचाटुकारदुराचारी
जयपुरचुपचापगुपकर
धुलकरसुनकरभूलकर
नुमाइशअनुभवशुरुआत
मधुमक्खीगुणवत्ताकुम्हार

छोटे उ की मात्रा वाले शब्दों से बने वाक्य

  1. अनु रोज सैर के लिए पार्क जाती है।
  2. धुप में बैठने से शरीर को विटामिन डी मिलता है।
  3. जामुन का फल खाना डायबिटीज के मरीज के लिए लाभदायक होता है।
  4. हमें अपने गुरु की इज्जत करनी चाहिए।
  5. रघु रोजाना 4 घंटे स्कूल की पढाई करता है।
  6. मुझे गर्मी में कुल्फी खाना अच्छा लगता है।
  7. कभी कभी चुप रहना ही अच्छा होता है।
  8. बुधवार को रीना की शादी है।
  9. रविन्द्र ने अपने कुत्ते का नाम रॉकी रखा।
  10. बच्ची ने अपनी गुडिया खो दी।
  11. गर्मी के मौसम में पशुओं को अधिक प्यास लगती है।
  12. आज मौसम खराब होने की वजह से वायु की गति तेज़ है।
  13. होली के दिन देवर ने भाभी को गुलाल लगाया।
  14. सुनीता ने दूकान से लाल रंग की चुनरी खरीदी।
  15. मैंने अपना काम खुद से कर लिया।
  16. गुड का स्वाद मीठा होता है।
  17. रमेश डॉक्टर के पास जाकर बुखार की दवाई आया।
  18. घर में बल्ब जलाने पर उजाला हो गया।
  19. ज़िन्दगी में कोई मुकाम पाने के लिए मेहनत करनी जरुरी होती है।
  20. मेरे अनुमान से आज रात को बारिश होगी।
  21. मेरी चाची के घुटनों में दर्द रहता है।
  22. दिल्ली शहर में जुलाई के महीने में गर्मी होती है।
  23. मुझे उम्मीद है मैं परीक्षा में अच्छे अंको से पास हो जाऊंगा।
  24. राम ने उत्तेजना में शाम से लड़ाई कर ली।
  25. मुसीबत में काम आने वाले ही सच्चे दोस्त होते है।
  26. मुझे गुरुवार को अपने मामा के घर जाना है।
  27. शादी के दिन दुल्हन ने लाल रंग का जोड़ा पहना।
  28. अनुज रोजाना सुबह जिम में कसरत करने जाता है।
  29. हमें सफर करते समय सावधान रहना चाहिए।
  30. जितेन्द्र बहुत चतुर व्यवसायी है।
  31. मधु गाँव के सरकारी स्कूल में पढ़ाती है।

छोटे उ की मात्रा वाले शब्द चित्र सहित

छोटे विद्यालयों में छोटी कक्षाओं के बच्चो को पढ़ाने के लिए चित्रों की मदद ली जाती है जिसका कारण है बच्चे फोटो के साथ कोई भी चीज जल्दी सीख जाते है। KG, LKG, UKG और 1st क्लास के बच्चो की किताबो में भी हिंदी भाषा के अक्षर और मात्राओं को सीखाने के लिए भी चित्रों का इस्तेमाल काफी किया जाता है।

नीचे हमने छोटे उ की मात्रा वाले शब्द चित्रों के साथ दिए है, जिसे आप अपने मोबाइल या लैपटॉप में डाउनलोड करके उसकी फोटोकॉपी भी निकलवा सकते है जिससे बच्चो को ऐसे शब्द सीखने में मदद मिलेगी।

छोटे उ की मात्रा की वर्कशीट डाउनलोड

हिंदी या कोई भी भाषा सीखने के लिए उसका निरंतर अभ्यास करना जरुरी होता है। छोटे उ की मात्रा के शब्दों को सिखाने के लिए भी बच्चो को अभ्यास करवाया जाता है। बच्चो को पढाई का अभ्यास कराने के लिए वर्कशीट काफी मददगार साबित होती है इसलिए स्कूल में भी बच्चो को वर्कशीट के जरिए पढ़ाने का चलन काफी बढ़ गया है। नीचे हमने छोटे उ की मात्रा के शब्दों की मार्कशीट दी है। इस मार्कशीट को आप नीचे दिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड भी कर सकते है।

उ की मात्रा के शब्दों और वाक्यों की विडियो

दोस्तों आज आपने छोटे उ की मात्रा वाले शब्द और वाक्य के उदाहरण सीखे। हम आशा करते है इस लेख से बच्चो को हिंदी भाषा के बेसिक सीखने में भी मदद जरुर मिली होगी।

Leave a Comment