अः की मात्रा वाले शब्द और वर्कशीट – Aha ki Matra Wale Shabd

हिंदी भाषा सीखने की शुरुआत शब्द और मात्रा सीखने से होती है। हिंदी की 11 मात्राओं में से एक अः की मात्रा है। अगर आपसे अः की मात्रा वाले 20 या 30 शब्द पूछे जाए तो आप आसानी से बता देंगे, लेकिन आपसे 100 शब्द पूछ लिए जाए तो आपके लिए बहुत मुश्किल हो जाएगा। आपकी इसी परेशानी का हल आज के इस लेख में आपको मिल जाएगा। आज हम आपको अः की मात्रा के शब्द और वाक्य, पीडीऍफ़ वर्कशीट के साथ बताएँगे, जिससे आपको इस मात्रा से सम्पूर्ण जानकारी हो जाएगी।

LKG, UKG, NC और 1st जैसे छोटी Class के बच्चो को अः की मात्रा वाले हिंदी वर्ड से संबधित होमवर्क अकसर मिलता रहता है इस होमवर्क में शब्दों के साथ में वाक्य और वर्कशीट भी हो सकते है, जिसे बच्चो के लिए करना मुश्किल बन जाता है। आज के समय में जहाँ इंटरनेट से पढाई आम हो गई है तो हमने हिंदी मात्राओं और शब्दों से संबधित पढाई की जानकारी इस वेबसाइट के माध्यम से शेयर की है। इस आर्टिकल में हम आपको अः की मात्रा के शब्द टेबल, वर्कशीट, चित्रों और विडियो के माध्यम से शेयर की है।

अः की मात्रा वाले शब्द Aha ki Matra Wale Shabd

अः की मात्रा वाले शब्द कैसे बनते है?

अः की मात्रा से बने हिंदी वर्ड देखने से पहले जान लेते है ये शब्द बनते कैसे है। दोस्तों हिंदी भाषा का मूल स्वर और व्यंजन होते है जिनसे शब्दों का निर्माण होता है। स्वर को दर्शाने के लिए जिन चिन्हों का उपयोग किया जाता है उन्हें मात्रा कहते है। अः की मात्रा का चिन्ह होता है ः। इस मात्रा का उपयोग अक्षरों के आगे किया जाता है। उदाहरण के लिए नमः शब्द बनता है न + म + ः = नमः। ऐसे कई अः की मात्रा से बने शब्दों के जोड़ के उदाहरण आप नीचे देख सकते है।

द + ु + ः + ख = दुःख

ग + ज + ः = गजः

अ + त + ः = अतः

श + ु + भ + ः = शुभः

म + ू + ल + त + ः = मूलतः

छ + ः = छः

फ + ल + त + ः = फलतः

त + प + ः = तपः

ज + न + ः = जनः

ि + न + ः + स + ह + ा + य = निः सहाय

अः (ः) की मात्रा वाले शब्द

यघ:हलः अंतः
तपः पुनःगजः
अतःप्रातःठग:
नमःमूलतःस्वत:
प्राय:फलत:क्रमशः
जलः विजयःविशेषत:
अशत:दुःसाहसनिःसंदेह
निःसंकोचमुख्यतःअंततः
प्रणाम:लाभ:रजत:
शंकर:भागः विरामः
बालःस्व:मृग:
लघु:नमस्कारःसम्भवः
सामान्यत:विभक्तिःबालिकाः
निःसंकोचनिःस्वार्थदुःस्वप्न
छःविरामःवनः
धृति:मनोहर:अशांतः
सांयकालःमिलाप:कलह:
शनैःदुःशासनशतशः
भूर्भुवःदुःसाहसनिःसंधि
ज्ञात:निःशून्यभवतः

अः की मात्रा वाले वाक्य

  • राम गरीबो की निःस्वार्थ भाव से मदद करता है।
  • मैं प्रातः काल उठकर दौड़ लगाने जाता हूँ।
  • श्याम अपने भाई पर निःसंदेह भरोसा करता है।
  • मुझे शाम को छः बजे ऑफिस जाना है।
  • सेना के जवानों का यह दुःसाहस काबिल-ए-तारीफ है।
  • अपनी परीक्षा का रिजल्ट देखकर सीता बहुत दुःखी हुई।
  • मैं अपनी दूकान पर कल से निःसंकोच काम करूँगा।
  • इस पार्क में प्रवेश निःशुल्क है।
  • मुझे पुनः बाजार जाना पड़ेगा।
  • सभी छात्र अपने अध्यापको को नमस्कारः कर रहे है।
  • दोबारा मुझे मारने का दुःसाहस मत करना।
  • सांयकालः के समय मैं अपनी चाची से मिलने जा रहा हूँ।
  • हमारी परीक्षा में मुख्यतः सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे जाएंगे।

अः की मात्रा के शब्द चित्र सहित

एलकेजी, यूकेजी, नर्सरी और कक्षा 1, 2 के छात्रो की पढाई में चित्रों का काफी इस्तेमाल किया जाता है जिसका मतलब है बच्चे पिक्चर के साथ जल्दी सीखते है। इसलिए हम बच्चो की किताबो में शब्दों के साथ में चित्र काफी देखते है। जिन्हें देखने में भी बच्चो को मज़ा आता है।

अहा की मात्रा वाले शब्द फोटो सहित बहुत से लोग इंटरनेट पर खोजते है। नीचे हमने अः की मात्रा के शब्दों को चित्रों के साथ मजेदार तरीके से प्रस्तुत किया है। आप अः की मात्रा वाले शब्दों की पिक्चर को डाउनलोड भी कर सकते है। जिसके बाद इस डाउनलोड किए फाइल का प्रिंट भी निकलवा सकते है।

अहा (अः) की मात्रा की वर्कशीट पीडीऍफ़ डाउनलोड

कुछ भी सीखने और पढाई में अभ्यास का बहुत योगदान रहता है। खासकर छोटे बच्चे जितना अभ्यास करते है उतनी ही जल्दी उन्हें सीखने में मदद मिलती रहती है। इसलिए छोटी कक्षा के छात्रों की पढाई में वर्कशीट भी काफी इस्तेमाल की जाने लगी है। इस लेख में नीचे हमने अः की मात्रा वाले शब्दों की वर्कशीट को भी शामिल किया है जिससे बच्चो को शब्दों के निर्माण को सीखने में भी काफी मदद मिलेगी।

नीचे दी गई अः की मात्रा के शब्दों की PDF Worksheet को आप Download भी कर पाएँगे। जिसके बाद इस PDF File की Copy निकलवाकर उससे छात्रो का अभ्यास करवाया जा सकेगा। अः की मात्रा वर्कशीट डाउनलोड करने के लिए वर्कशीट के नीचे दिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करे।

सीखे वीडियो से अः की मात्रा वाले शब्द

दोस्तों आज आपने अः (अहा) की मात्रा वाले शब्द, वाक्य और वर्कशीट चित्र सहित देखे। आपको ये लेख पसंद आया है तो इससे फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी शेयर जरूर करे।

Leave a Comment