आ की मात्रा वाले शब्द चित्र सहित – AA Vowel Words in Hindi

AA Vowel Words in Hindi – किसी भी भाषा को सीखने के लिए सबसे पहले उसके बेसिक को सीखना जरुरी होता है। हिंदी भाषा के बेसिक की बात की जाए तो वो होती है मात्रा। मात्राओं से शब्द का निर्माण होता है। इसलिए छोटी कक्षाओं के बच्चो को सबसे पहले मात्रा और शब्द के बारे में सिखाया जाता है। अ, आ, इ, ई इत्यादि हिंदी की मात्राएँ है। आज हम आपको आ की मात्रा से शुरू होने वाले 2, 3 और 4 अक्षरों के शब्द, उनसे बने वाक्यों के साथ में वर्कशीट भी आपको देंगे।

आज के समय जब हर दूसरे काम के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल किया जाने लगा है, ऐसे में क्यों नहीं स्टडी के लिए भी इंटरनेट का इस्तेमाल किया जाए। यही सोचकर हमने UKG, LKG और अन्य छोटी कक्षाओं के बच्चो के लिए मात्राओ और शब्दों से संबधित जानकारी ऑनलाइन शेयर की है।

हिंदी वर्णमाला के अनुसार में कुल 11 मात्राए होती है मात्राओं को स्वर भी कहाँ जाता है। आ हिंदी वर्णमाला का दूसरा स्वर है। आ से शुरू होने वले शब्द की लिस्ट और वर्कशीट आप नीचे देखेंगे। इस लिस्ट से आपको शब्दों को कॉपी और वर्कशीट डाउनलोड कर सकते है और अपने बच्चो के होमवर्क में मदद कर सकते है।

AA ki matra wale shabd

आ की मात्रा के शब्द कैसे बनते है

हिंदी भाषा में स्वर और व्यंजन के मेल से शब्दों के निर्माण होता है। आ की मात्रा के शब्द देखने से पहले बच्चो को ये समझना भी जरुरी है कि आ की मात्रा से शब्द बनते कैसे है। नीचे हमने कुछ शब्दों के उदहारण से हिंदी मात्रा और व्यंजन के मेल का समझाया है।

र + ा + ज = राज

क+ ा + ज = काज

क+ ा + र = कार

ब + ा + ज + ा = बाजा

त + ा + र+ ा = तारा

र+ ा + ज+ ा = राजा

द + ा + न+ ा = दाना

न+ ा + र+ ा = नारा

च+ ा + र+ ा = चारा

ब+ ा + ज+ ा + र= बाजार

स + ा + म+ ा + न= सामान

त + ब+ ल + ा = तबला

च + ा + द+ र = चादर

क + प + ा + स = कपास

च+ ा + व+ ल= चावल

स+ प+ न+ ा = सपना

2 अक्षर में आ की मात्रा के शब्द

आ की मात्रा 2, 3, 4 या ज्यादा अक्षरों से बने शब्दों में उपयोग हो सकती है। सबसे पहले नीचे हमने आ की मात्रा के 2 अक्षरों के शब्द की लिस्ट बनाई है।

कानआम नाना
दानदामकाका
पानराममामा
शानकामदादा
मानकाजमाता
ज्ञाननामपापा
धानशामबाबा
काटदामसादा
चायबामसारा
गालधामसात
बालतालाआठ
मालकालापाठ
खानमालाकाठ
साथजालादाना
डालभालामाना
बातबालाआग
जानआलासाग
छोटालम्बालाख
केलानीलापीला
दावाशामझांसा
ढाकानापताप
जातमातहाथ
गलाचाटछात्र
रातघावनाव
छाछचावजाप
शानकलाजला
खालसनाजरा

3 अक्षर के आ की मात्रा से शुरू होने वाले शब्द

राजनसामानचालक
महानकमराबालक
आरामपागलउजाला
कपड़ाआदतआगरा
चावलताकततड़का
बाजारसामनाभड़का
नाराजनादानआहार
गमलाहलवामकान
तबलातलवालगान
मामलामलबामजाक
जाकरफ़ासलापकाना
आकरखालसापालना
गागरसाधनउनका
सागरजहाजचरखा
सिखानाडालनाभरना
चलानाज़मानामानना
सामनाकरानाआलसी
संतरातालाबजामुन
तगड़ाकारणपठान
सलामहरामगवार
दावतजहानसादर

4 अक्षरों के आ की मात्रा के शब्द

आजकलडाकखानातड़पना
दरवाजातापमानभड़कना
आचरणपाठशालामचलना
रहमानकलाकारमेहमान
सलमानसरकारअदालत
दरबारसदाचारराजमाता
बारातमहाराजराजदरबार
टमाटरसरदारजकड़ना
गायकरपहचानमहाभारत
भगवानकारगारराजभाषा
अफवाह अपमानथकावट
तलवारसमाचारमहारत
लगावटबरसाततरसाना
सजावटदवाखानापागलपन
बनावटपागलखानारामनगर
तरावटमहारतरामधन

आ की मात्रा के शब्द चित्र सहित – AA Vowel Words with Photo

अगर आप बच्चो को जल्दी आ की मात्रा वाले शब्द सीखाना चाहते है तो इसमें चित्र आपकी काफी मदद कर सकते है। बच्चो को अगर चित्रों के साथ में आ की मात्रा के शब्द सीखाए जाए तो वो जल्दी सीखते है। इसलिए हमने नीचे शब्दों को पिक्चर के साथ में दिया है। इस पिक्चर को आप डाउनलोड भी कर पाएँगे।

AA Vowel Words with Photo

आ की मात्रा वाले शब्दों की वर्कशीट डाउनलोड

पढाई में अभ्यास का बहुत महत्व होता है। कुछ भी सीखने के लिए उसका निरंतर अभ्यास करना बहुत जरुरी होता है। जब शब्दों को सीखने की बात आए तो वर्कशीट काफी महतवपूर्ण बन जाती है। इसलिए विद्यालयों में बच्चो को वर्कशीट होमवर्क के लिए दी जाती है। नीचे हमने आ की मात्रा वाले शब्दों की मार्कशीट दी है जिसे आप पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड भी कर सकते है जिसके फोटोकॉपी निकलवाकर बच्चो को अभ्यास करवाया जा सकता है।

आ की मात्रा के शब्दों की वर्कशीट डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए बटन पर क्लिक करे :

आ की मात्रा के शब्दों से बने वाक्य

  1. दशरथ एक राजा था।
  2. मेरे पास एक कार है।
  3. चिड़िया दाना खाती है।
  4. हमें जीवन में वास्तविकता को स्वीकार करना चाहिए।
  5. गाय चारा खाती है।
  6. रीता के मामा फल लाये।
  7. राम बहुत अच्छा तबला बजाता है।
  8. किसान ने कपास की खेती की।
  9. हम हर रविवार को होटल में खाना खाते हैं।
  10. तुम्हारे घर आज चावल बने है।
  11. सदा सच बोलो।
  12. भगवान बहुत बड़ा है।
  13. इस गाने में साज का बहुत अच्छा प्रयोग हुआ है।
  14. सीता मे बात करने की बहुत बुरी आदत है।
  15. राहुल के दादा बहुत बूढ़े है।
  16. रोहन सात वर्ष का है।
  17. उस तालाब का पानी बहुत काला है।
  18. हम सब आठ बजे स्कूल मे जाते है।
  19. अध्यापिका ने पाठ पढाया।
  20. आगरा मे बहुत मजा आया
  21. तुम दोनो पागल हो।
  22. कल का तापमान बहुत अधिक था।
  23. राम के घर का दरवाजा नीले रंग का है।
  24. रीना की माँ ने हलवा बनाया।
  25. मोहन के गाँव मे डाकखाना है।
  26. हमारे घर के पास ही पाठशाला है।
  27. रिंकू बड़ा होकर गायक बनेगा।
  28. सीता का आचरण बहुत ही अच्छा है।
  29. आजकल बहुत गर्मी हो रही है।
  30. रमेश दवाखाने से बुखार की दवाई लेने गया है।
  31. हलवाई ने ताज़ा पकवान बनाए है।
  32. बाघ जंगल का राजा कहलाता है
  33. राम सुबह नहा कर स्कूल चला गया।
  34. आज हमारे घर में पालक पनीर की सब्जी बनी है।
  35. हवलदार ने कैदी को जेल में डाल दिया।

आ की मात्रा वाले शब्दों और वाक्यों पर यूट्यूब वीडियो

दोस्तों तो आपने आज जानेआ की मात्रा वाले शब्द और वाक्य? हमें उम्मीद है यहाँ से आपको आ की मात्रा के सभी शब्द और वाक्य में प्रयोग समझ आ गया होगा।

Leave a Comment