ए की मात्रा वाले शब्द और वर्कशीट – A ki Matra Wale Shabd

हिंदी भाषा सीखने के लिए स्वर और व्यंजन का ज्ञान होना बहुत जरुरी होता है। इसलिए बच्चो को उनकी टीचर सबसे पहले स्वर और व्यंजनों के बारे में सिखाती है। सभी स्वरों के लिए एक चिन्ह निर्धारित किया गया है जिसे मात्रा कहाँ जाता है। जैसे ई स्वर के लिए मात्रा ी होती है। आज हम आपको ए की मात्रा वाले शब्द, वाक्य, पीडीएफ वर्कशीट फोटो सहित बताएँगे।

आजकल ऑनलाइन पढाई का एक ट्रेंड सा चल गया है। स्कूलों से बच्चो को होमवर्क भी ऑनलाइन मिलने लग गए है। इंटरनेट पर पढाई से संबधित कंटेंट भी उपलब्ध है जिससे छात्रों को उनकी पढाई में काफी मदद मिल जाती है। इसी दिशा में हमने आज ए की मात्रा के शब्दों और वाक्यों को शेयर किया है जिससे छोटी कक्षाओं के छात्रों को काफी मदद मिलेगी।

LKG, UKG, NC और अन्य छोटी कक्षाओं के बच्चो को ए की मात्रा के शब्दों के बारे में जरुर पढाया जाता है। इसके साथ में छात्रो को उनके होमवर्क के लिए भी ये कार्य दिया जाता है। नीचे दिए गए ऐ की मात्रा के शब्दों की लिस्ट से ऐसे बच्चो को भी अपने होमवर्क में मदद मिलेगी।

ए की मात्रा वाले शब्द और वर्कशीट

ए की मात्रा का व्यंजन से मिलकर शब्दों का बनना

मात्रा जब व्यंजन से मिलती है तो शब्द बनता है। ए की मात्रा को े चिन्ह से दर्शाया जाता है ए की मात्रा अक्षर के ऊपर की तरफ लगती है। उदहारण के लिए सेवक शब्द बनता है स +  े + व + क = सेवक। नीचे हमने ऐ की मात्रा वाले अक्षरों के साथ जोड़कर दिखाया है कि कैसे ए की मात्रा के शब्द बनते है।

न +  े + ता = नेता

स +  े + ठ = सेठ

र +  े + त = रेत

म + ज +  े = मजे

द +  े + श = देश

ब +  े + ल + न = बेलन

क +  े + व + ल = केवल

ब + स +  े + रा = बसेरा

च +  े + त + न = चेतन

ह + व +  े + ली = हवेली

भ +  े + ल + पु + री = भेलपुरी

त +  े + ह + रा + न = तेहरान

र +  े + ल + गा + डी = रेलगाड़ी

ल +  े + न + दा + र = लेनदार

2 अक्षर वाले ए की मात्रा के शब्द

ऐ की मात्रा वाले शब्दों को हमने 3 केटेगरी में बांटा है। दो, तीन और चार पांच अक्षरों के शब्द। नीचे हमने पहली टेबल में केवल दो अक्षर वाले ए की मात्रा के शब्द दिए है।

बेटासेलजेलसेठ
रेतखेतसेबजेल
पेनजेठपेड़खेल
शेरबेरमेरातेरा
केलाहारेतालेपाले
मेजभेजासेफगेट
मेलाआगेभागेलेख
देखफेकझेपदेश
जेबमेलशेरानेहा
भेदनेत्रलेनादेना
मेषदेवनेताबेटा
छेदभरेमरेलगे
प्रेमरेटडेराफेल
सगेसजेसेवामेवा
मेघआगेपीछेपेट
तेलसेनाचांटेभेड़
पेजफेरशेषठेला
भेटरेशापेशाचेला

3 अक्षर के ए की मात्रा वाले शब्द

फेंकनालेटनापेपर
जेवरघेवरदेखना
सवेराअकेलालेखक
सेवकवेतनएकड़
तेवरगहनेपहले
चेहराबेचनाखेलना
मेमनादेवररेशमा
केवलकेसरकेदार
देवकी मेढककेरल
रेडियोसपनेसंकेत
रमेशसुरेशसपेरा
सवेराबसेराबेचारा
प्रवेशनरेशचेतक
जलेबीकावेरीअपने
सपनेखेवटलेकिन
कपडेटेबलकेवल
बेलनअनेकचेतन
विशेष करेलाबेसन

4 और 5 अक्षर के छोटे ए की मात्रा वाले शब्द

एहसासमेहनतपरेशान
एकसाथकेदारनाथएतिहासिक
एकत्रितरेलगाड़ीजेवरात
बेहतरभेलपुरीदेवदूत
सेहतमंदशेरावालीगेंदबाज़
खेलकूदफेसबुकफायदेमंद
लालटेनसेनानायकमेजबान
तेहरानलेखपालरिश्तेदार
बांग्लादेशउछालतेसिगरेट
फुदकतेअभिनेतारुपरेखा

छोटी ए की मात्रा वाले वाक्य

  1. शेर ने हिरन का शिकार किया।
  2. रमेश अपने शहर का बड़ा नेता है।
  3. लेखक ने एक नई कविता लिखी।
  4. जेठ के महीने में तेज़ गर्मी होती है।
  5. मैंने भालाफेंक प्रतियोगिता में भाला फेका।
  6. हमें अपने माता पिता की सेवा करनी चाहिए।
  7. बाल्टी में छेद होने से सारा पानी रिस गया।
  8. अध्यापक ने रीना को कई चांटे मारे।
  9. कृपया मुझे यह पुस्तक दे दीजिए।
  10. मुझे रात में पढ़ने में मजा आता है।
  11. सेना के जवाब ने एक जरूरतमंद की मदद की।
  12. जगमोहन के पास 5 एकड़ जमीन है।
  13. होली के त्यौहार पर देवर ने भाभी को गुलाल लगाया।
  14. हमारे गाव के सरकारी हॉस्पिटल के प्रवेश द्वार पर डस्टबिन रखा रहता है।
  15. कावेरी अपने पिता के लिए चाय बना रही है।
  16. दिवाली के दिन बच्चो ने नए कपडे पहने।
  17. चेतन भगत भारत का एक मशहूर लेखक है।
  18. मैं पिछले साल दिल्ली शहर रेलगाड़ी से गया था।
  19. आमिर खान एक फिल्म अभिनेता है।
  20. मेहनत का फल मीठा होता है।
  21. सेहतमंद शरीर पाने के लिए सुबह की सैर करनी चाहिए।
  22. बांग्लादेश देश की राजधानी ढाका है।
  23. मैंने पढाई के लिए एक नई टेबल खरीदी।
  24. रेशमा ने दसवीं की परीक्षा पास कर ली।
  25. बच्चो ने बाजार से भेलपुरी खरीद कर खाई।
  26. मेरी माँ ने आज बेसन की सब्जी बनाई है।
  27. जहीर खान भारत का तेज़ गेंदबाज़ था।
  28. टेबल पर किताबे उठा लो।
  29. कल रात मैंने एक बुरा सपना देखा।
  30. दिलीप को सिगरेट पीने की लत लग गई है।

ए की मात्रा वाले शब्द फोटो के साथ

छोटी कक्षाओं के बच्चो को चित्रों के साथ में पढाई पर जोर अधिक दिया जाता है। पिक्चर के साथ शब्द सीखना बच्चो के लिए आसान बन जाता है। इसलिए हमने नीचे A ki Matra wale Shabd with Picture दिए है जिन्हें आप अपने मोबाइल या लैपटॉप में डाउनलोड कर सकते है। जिसके फोटोकॉपी निकलवाकर बच्चो को ए के मात्रा के शब्दों को सीखने में इस्तेमाल कर सकते है।

ए की मात्रा वाले शब्द फोटो के साथ

छोटी ए की मात्रा की वर्कशीट डाउनलोड

ए की मात्रा के शब्दों की वर्कशीट बच्चो को होमवर्क दिया जाता है। इसलिए हमने ए की मात्रा वर्कशीट तैयार की है जिसे आप डाउनलोड कर सकते है। इस वर्कशीट से बच्चो को शब्दों के अभ्यास में काफी मदद मिल जाती है जिससे मात्रा और शब्दों को सीखना काफी आसान रहता है। ए की मात्रा के शब्दों की वर्कशीट को आप पीडीऍफ़ फॉर्भीमेट में डाउनलोड कर पाएँगे, जिसके कॉपी निकलवाकर, उस पर बच्चो को ए की मात्रा वाले शब्द सिखाए जा सकते है।

छोटी ए की मात्रा की वर्कशीट डाउनलोड

Ae Vowel Words Youtube Video

बच्चो को ऐ की मात्रा से बने शब्द सीखाने का एक बेहतर तरीका विडियो है। नीचे हमने आपके साथ एक विडियो शेयर की है जिसमे ए की मात्रा से बने शब्दों के बारे में सरलता से सीखाया है।

इस लेख में हम समय के साथ नए शब्द अपडेट करते रहेंगे, इसलिए इस पेज को बुकमार्क करना ना भूले। ए की मात्रा से संबधित कोई भी सवाल आप कमेंट्स बॉक्स में लिखकर हमसे पूछ सकते है।

Leave a Comment